ऋषिकेश : धाकड़ धामी ने धाकड़ फैसला लेते हुए भाजपा नेता के बेटे पर बड़े कार्रवाई की है। सीएम योगी की तर्ज पर सीएम धामी ने अब अवैध संपत्ति और आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है।
वहीं अंकिता भंडारी मामले में बड़ी खबरें सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया गया है। अंकिता का शव चीला नहर से बरामद किया गया है।
ऋषिक एसडीआरएफ द्वारा चीला नहर को बंद कराने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया। चीला पावर हाउस टनल में एक महिला का शव बरामद हुआ, जो हूबहू अंकिता भंडारी से मिलता जुलता है ,एसडीआरएफ ने शव को निकाल कर परिजनों को सूचित किया है। थोड़ी देर में अंकिता के पिता बेटी की शिनाख्त के लिए पहुंचेंगे। साथ ही मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि बीते दिन एक और जहां पुलिस ने अंकिता मर्डर केस में भाजपा नेता के हत्यारे बेटे पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वहीं दूसरी ओर धाकड़ धामी ने रातों-रात भाजपा नेता के बेटे के वनांत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर उसे रातोंरात गिरा दिया जिससे लोगों ने जमकर धामी के फैसले की तारीफ की और साथ ही इसे न्याय पूर्ण बताया।
आपको बता दें कि इसी रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट का कार्य करती थी और विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने उसे गेस्टो को एकस्ट्रा सर्विस देने की बात कही थी और उसके लिए ₹10000 देने की बात कही थी जो कि अंकिता को नामंजूर थी और उसने यह सारी बातें अपने एक दोस्त को बताई थी।
भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य को यह नागवार गुजरा उसने कहा कि यह बात किसी को मत बताना लेकिन अंकिता ने ये बात अपने दोस्त से शेयर कर ली थी। इसके बाद पुलकित और उसके दोस्तों से जिला बनास की तरफ ले गए अंकिता की पुलकित के साथ बहस हुई उनके पुलकित नदी में फेंक दिया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई और कुल कितने नदी में धक्का दे दिया।