देहरादून : 38 वे राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे थे। राष्ट्रीय खेलों के समापन के मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जानकारी दी है कि 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों के समापन के मौके पर हल्द्वानी में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री को उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रण दिया जिस पर गृहमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार किया है और 14 फरवरी को समापन के कार्यक्रम में वह मौजूद रहेंगे।