देहरादून: मंत्रियों और नेताओं की जुबानें अक्सर फिसलती रहती हैं। अब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की जुबान फिसल गई और फिसली भी ऐसे की सबको पता चल गया और उनकी जमकर खिल्ली उडडाई गई। दरअसल मसूरी हत्याकांड की बरसी के मौके पर मसूरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे सीएम पुष्कर धामी समेत केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट समेत कई मंत्री विधायकों ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम के दौरान गणेश जोशी मंच पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए।
गणेश जोशी ने अपने ही सीएम को बनाया पूर्व सीएम
इस दौरान अपने संबोधन में गणेश जोशी ने अपने ही सीएम को पूर्व सीएम बना दिया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सामने बैठे अपनी ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को पूर्व सीएम कह डाला। मंत्री के आगे पीछे खड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी ये सुन धीरे धीरे हंसने लगे। तभी उनको किसी ने गलती का एहसास लिया और कहा कि पूर्व नहीं वर्तमान सीएम। ये सुनकर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज नहीं 15-20 साल बाद तो पूर्व हो ही जाएंगे।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और तीरथ सिंह रावत की भी फिसली थी जुबां
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की भी जुबां फिसल चुकी है और पार्टी की किरकिरी हो चुकी है। लोगों ने पूर्व सीएम के बयान पर जमकर उनको ट्रोल भी किया था और कई मीम्म भी बने थे। वहीं बीते दिनों ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी अपने बारिश एप वाले बयान को लेकर जमकर ट्रोल हुए थे। और अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक बार फिर से अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं। अब गणेश जोशी ने कहा दिया। गणेश जोशी की खूब आलोचना हो रही है।
गणेश जोशी ने मौजूदा वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कहते हुए संबोधित कर दिया, हालांकि जब गणेश जोशी को लगा कि उन्होंने बयान थोड़ा गलत दे दिया है, ऐसे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चलो कोई बात नहीं 15 -20 साल बाद तो पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री हो ही जाएंगे।