गजब का कारनामा : रोडवेज बस में उत्तराखंड को लिखा ‘उत्ताखंड’

देहरादून : बीते दिनों से सोशल मीडिया पर उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के जेएनएनयूआरएम डिपो की एक बस की फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसे देख लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और निगम का क्लास लगा रहे हैं। दरअसल इसकी वजह ये है कि बस पर उत्तराखंड को ‘उत्ताखंड’ लिखा गया है। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें बस की साइड पर उत्तराखंड परिवहन निगम को उत्ताखंड परिवहन निगम लिखा है।

वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस चूक को लेकर रोडवेज प्रबंधन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि बस घूमती रहती है। ऐसे में पर्यटकों और दूसरे लोगों के सामने इससे अच्छी छवि नहीं बन रही है। वहीं इसके बाद जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ये बस आईएसबीटी में हरिद्वार के काउंटर के सामने खड़ी मिली, जिसमें उत्तराखंड का नाम गलत लिखा हुआ था। हालांकि अन्य बसों में राज्य का नाम ठीक लिखा था। इस मामले को लेकर जब रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भूलवश किसी से ऐसा हुआ है तो तत्काल प्रभाव से नाम सही करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *