देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोल दिए गए हैं या फिर खोले जाने की कवायद चल रही है. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में स्कूल फिर से खोले जाने के बाद छह सौ से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. राज्य के सोलापुर में फिर से स्कूल खोले जाने के बाद से जिले में अब तक 613 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया गया है कि तीसरी लहर आने वाली है जिसमे बच्चे संक्रमित होंगे। लेकिन 2 साल से भी ज्यादा समय से बंद स्कूलों को खोलने की कवायद सरकार कर रही है।
उत्तराखंड में भी स्कूल 2 अगस्त से खुल रहे हैं। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र से सभी राज्यों को सीख लेने की जरुरत है। उत्तराखंड में 6 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 2 अगस्त से खुलेंगे लेकिन कहीं ना कही अभिभावकों में डर का माहौल है। स्कूलों को बंद ही रखने की आवाज उठने लगी है। कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है क्योंकि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। देखने वाली बात होगी की आखिर सरकार क्या कदम उठाती है और स्कूलों द्वारा कितना पालन कोविड गाइडलाइन का कराया जाता है। सरकार को स्कूलों को सख्त निर्देश देने की जरुरत है। वरना मांग है कि स्कूल बंद ही रहें अभी तो स्थिति चिंताजनक नहीं होगी।