Home / उत्तराखंड / देहरादून / IAS के बाद उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के बंपर तबादले की तैयारी, जानिए कहां होगा?

IAS के बाद उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के बंपर तबादले की तैयारी, जानिए कहां होगा?

उत्तराखंड में नए सीएम बनने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए तो वहीं खबर है कि अब उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर मंथन चल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जल्द ही उत्तराखंड के कई आईपीएस अफसरों में बड़ा फेरबदल किया जाएगा।यानी की कई आईपीएस को इधर से उधर किया जाएगा। मुख्य तौर पर उत्तराखंड के दोनों मंडलों में रेंज स्तर के अधिकारी भी बदलने की तैयारी में है तो वही हरिद्वार एवं देहरादून में तैनात कुछ आईपीएस अफसरों को एक जिले से दूसरे जिले में तैनात करने को भी लगभग हरी झंडी दी जा चुकी है।

कुंभ मेला संपन्न होने के बाद से ही आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की चर्चाएं चल रही थी लेकिन इसी दौरान उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन हो गया तो आईपीएस अधिकारियों की तबादलों की सूची भी अटक गई। नए तबादलों के तहत 3 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला जा सकता है और उनके स्थान पर नए चेहरों को जगह मिल सकती है। रेंज स्तर पर भी बदलाव की संभावनाएं प्रबल है। सूत्रों की माने तो जल्द ही आईपीएस अधिकारियों की तबादलों की नई सूची जारी कर दी जाएगी।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *