देहरादून : बीती शाम 2 मार्च को देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 40 से अधिक विक्रम सीज किए जिससे विक्रम चालकों में हड़कंप मच गया. इसी के साथ विक्रम चालकों का चालान भी काटा गया जिससे 500 से लेकर साढे़ 8 हजार तक का चालान काटा गया गया. इस कार्रवाई के बाद देहरादून विक्रम यूनियन के अध्यक्ष समेत तमाम विक्रम चालक एसपी ट्रैफिक से मिलने पहुंचे.
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम चालकों को स्टॉपेज से 200 मीटर के दायरे पर विक्रम खड़ा न करने की हिदायत दी गई थी लेकिन नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई है. एसपी ट्रैफिक ने सभी विक्रम चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिर से वह नियम का उल्लंघन करते हैं तो फिर से उन पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर विक्रम चालकों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है.टाटा मैजिकों चलने की अनुमति दी जा रही है लेकिन उनके विक्रम को नहीं.ऐसे में उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे उन्होंने सरकार को जमकर कोसा.
बता दे कि अक्सर देखा गया है कि विक्रम चालक अन्य स्टॉपेज पर अपने विक्रम खड़े कर कर सवारी भरते हैं जिससे अन्य को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ मनमर्जी जहां-तहां विक्रम को खड़ा कर सवारी को उतारते और चढ़ाते हैं जिससे जाम लग जाता है इसकी शिकायतें लगातार ट्रैफिक पुलिस को मिल रही थी।