देहरादून : 2 अक्टूबर को उत्तराखण्ड बंद के आवाह्नन कओ देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनता से अपील की है और वीडियो जारी किया है।
बता दें कि 2 अक्टुबर को कुछ राजनीतिक/गैर राजनैतिक संगठनों ने अंकिता को इंसाफ दिलाने और अंकिता के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड बन्द का आवाह्नन किया गया है। जिसके परिपेक्ष में देहरादून एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो। बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाये, शाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोंग प्रदान करें, बंद में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति के गतिविधियो मे पुलिस की कडी़ निगरानी रहेगी और गलत और विधि विरूद्ध काम करने वालों के विरूद्ध कठोरतम, दण्डात्मक एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। सभी से निवेदन है कि शांति व्यवस्था बनाये रखें।
देहरादून एसएसपी के निर्देश पर देहरादून को बंद के आवाह्नन के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 9 सुपर जोन, 21 जोन, व 43 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुपर जोन में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी , जोन में सम्बन्धित थाना प्रभारी व सेक्टर में सम्बन्धित चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर 1 कंपनी डेढ सेक्सन पुरूष/महिला पीएसी व फायर सर्विस को फायर टेंडर सहित नियुक्त किया गया है। उक्त सम्पूर्ण पुलिस बल एसपी सिटी और एसपी देहात के निर्देशन में नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त रहेगा।