देहरादून : कांग्रेस के पुरोला सीट से विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम समेत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में पुरोला से कांग्रेस विधायक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इसे बड़ा झटका नहीं बल्कि इसके लिए गणेश गोदियाल ने भगवान का आभार जताया है।
जी हां उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इसको अपनी कमज़ोर कड़ी का टूटना बताया और परमेश्वर की कृपा बताई। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि पुरोला विधायक की क्षेत्र में क्या स्थिति थी यह सभी को पता है औऱ उन्होंने अपने बचाव के मकसद से ये काम किया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि परमेश्वर की हम पर कृपा है। उन्होंने राजकुमार के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि उन्होंने अपने बचाव के लिए और अपनी सीट बचाने के लिए ये काम किया है। कहा कि उनके विधानसभा में उनकी क्या स्थिति है ये बात किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में उन्होंने खुद संगठन को छोड़कर सही काम किया। अब कांग्रेस अपने जमीन से जुड़े पकड़ वाले उम्मीदवार को टिकट देकर एक सीट पक्की तय करने का काम करेगी।