रायवाला पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार, 31.50 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार,SP देहात कमलेश उपाध्याय ने किया खुलासा

देहरादून : रायवाला पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रायवाला पुलिस ने 31.50 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

आपको बति दें कि जिले को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एस पी देहात कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण और सीओ संदीप नेगी के मार्गदर्शन में एस ओ जी और थाना रायवाला क्षेत्र में संयुक्त पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।

बता दे कि गठित पुलिस टीम ने 22 मार्च को प्रतीतनगर रायवाला चौक के पास पहुंचकर वाहनों को सड़क किनारे लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों को चैक करने लगे। जब पुलिस टीम पैदल चैकिंग/गश्त करते हुए सर्विस रोड़ से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे तो सामने पीपल के पेड़ के पास एक व्यक्ति पैदल-पैदल पुलिस टीम की ओर आ रहा था जो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख कर वापस जाने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त दौड़कर उक्त व्यक्ति को बिजली के ट्रॉसफार्मर, निकट रेलवे स्टेशन रायवाला के पास पकड़ लिया व पता पूछने पर इसने अपना नाम *रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष* बताया और पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछने पर टालमटोल करने लगा तथा इधर-उधर की बातें करने लगा और अपने दाहिने हाथ को लोअर की दाहिन जेब मे डालकर कुछ वस्तु को निकालकर हाथ को पीछे की ओर करते हुए मुढ्ढी में छिपाने का प्रयास करने लगा इस पर पुलिस टीम नें मौके पर मुठ्ठी खोलकर देखा तो व्यक्ति के हाथ में एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी थी, जिसे खोलकर देखा तो पन्नी में मटमैला पाउडर व डलीनुमा कुछ पदार्थ है।

इसके सम्बन्ध में पूछने पर व्यक्ति कुछ न बताकर माफी मांगने लगा उजिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने स्मैक होना बताया ।उपरोक्त स्मैक का मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 31.50 ग्राम स्मैक वरामद की गयी है। व्यक्ति के पास स्मैक को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित चौहान पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- रोहित चौहान पुत्र श्री राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष

अभियुक्त से बरामद माल
1- *31.50 ग्राम स्मैक

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि जो मै यह स्मैक बरेली से समीर खान नाम के व्यक्ति से लाता हूं। वह व्यक्ति अक्सर रेलवे स्टेशन बरेली पर मिलता है पुलिस से पकड़े जाने की डर से वह किसी को अपना नाम पता नहीं बताता है। यह स्मैक मै देहरादून में स्कूल के लड़को को बेचता हूं मै वहीं पटेलनगर में किराये पर रहता हूं । सर मै थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही स्मैक बेचता हूँ।

पर्यवेक्षण/ मार्गदर्शक अधिकारी
01 : कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक देहात
02 : संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश

पुलिस टीम

1- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
2-उ0नि0 हर्ष अरोड़ा मय टीम SOG(CITY)
3-कानि0 787 दिनेश महर
4- कानि0 1392 अर्जुन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *