उत्तराखंड में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, आज आए 2100 से ज्यादा मामले, दून में हालात खराब, 1 की मौत

देहरादून : उत्तराखंड में आज मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना का महा विस्फोट हुआ. बता दें कि बीते दिन 1200 से ज्यादा मामले सामने आए थे तो वहीं आज कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बहुत ज्यादा बढो़तरी हुई है जिससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में  हड़कंप मच गया है। बता दें कि आज मंगलवार को कोरोना के 2127 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में  एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। आपको बता दें कि आज 416 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 2127 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के प्रदेश में 6603 एक्टिव केस हो गए हैं।

आपको बता दें कि आज मंगलवार को अल्मोडा़ में 43, बागेश्वर में 4, चमोली में 25, चंपावत में 26, देहरादून में 991, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 451, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ़ में 30, रूद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 35, उधम सिंह नगर में 189, उत्तरकाशी में 13 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 354304 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7430 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में हालात खराब होते जा रहे हैं. आज तो हद से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बात करें देहरादून की तो दून में स्थिति खराब होती जा रही है। अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। दून अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है। जिससे पहले ही मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने दावा किया है कि सुविधाएं चाक चौबंद रहेंगी।  आज दू न में अकेले 991 मामले आए हैं जिससे समझ सकते हैं कि स्थिति कितनी खराब है। लोगों से अपील है कि कोरोना वायरल को नष्ट में मदद करें. मास्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *