उत्तराखंड में कोरोना से फिर मचा कोहराम, आज डरा देने वाला मौत का आंकड़ा, मामले 3200 के पार

देहरादून : उत्तराखंड में एक तरफ सियासी भूचाल आया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि आज फिर से बीते दिनन मुकाबले कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई। बीते दिन रविवार को 2600 से ज्यादा मामले सामने आए थे तो आज सोमवार को कोरोना का फिर से धमाका हुआ। आज सोमवार को प्रदेश में 3200 से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी।

बता दें कि आज सोमवार को कोरोना के 3295 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना मरीज की मौत हुई है। आपको बता दें कि आज 2067 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 3295 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 18196 एक्टिव केस रह गए हैं।

आपको बता दें कि आज शनिवार को अल्मोडा़ में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, देहरादून में 987, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी गढ़वाल में 289, पिथौरागढ़ में 60, रूद्रप्रयाग में 53, टिहरी गढ़वाल में 65, उधम सिंह नगर में 568, उत्तरकाशी में 43 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 373249 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7444 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *