उत्तराखंड : इन विभागों में सालों बाद खुलेगा नौकरी का पिटारा, अगले 6 महीनें में इतने हजार पदों पर होंगी भर्तियां

सीएम धामी ने कुर्सी संभालते ही युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई बड़े फैसले लिए जिससे युवाओं में खुशी का माहौल बना और युवाओं को ये उम्मीद जगी कि अब उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। युवा चेहरे को सीएम बनता देख सभी को खुशी हुई खासतौर पर युवा वर्ग को। युवा वर्ग को सीएम धामी से उम्मीद जगी कि वो तो उनकी परेशानी को समझेंगे। वहीं सीएम धामी 2022 की चुनाव की तैयारी मं जुट गए हैं। सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही सीएम धामी ने युवाओं को भरोसा दिलाया था कि मुश्किलों का सामना धामी सरकार आसानी से करेगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी. तकरीबन 24 हजार पदों पर भर्ती करने का प्लान तैयार किया गया है. साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी सरकार काम करने जा रही है. उनका कहना है कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार जल्द ही कई बड़े फैसले करेगी.

वहीं बता दें कि बड़ी खबर ये है कि सरकार ने अगले 6 महीनें में 22 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु करने जा रही है जिससे युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। जो बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनमे उत्साह है. बता दें कि सालों बाद उत्तराखंड के कई विभागों में नौकरी का पिटारा खुलने जा रहा है।

किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती
विद्यालयी शिक्षा – 5499 पद
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य – 2918 पद
वन – 2560 पद
ऊर्जा- 2021 पद
चिकित्सा शिक्षा – 1968 पद
पुलिस- 1530 पद
राजस्व – 789 पद
शहरी विकास – 872 पद
उच्च शिक्षा – 698 पद
सिंचाई – 786 पद
पशुपालन – 300 पद
कृषि – 470 पद
ग्राम्य विकास – 474 पद
लोक निर्माण विभाग -312 पद
पंचायतीराज – 353 पद
उद्यान – 314 पद
खाद्य संरक्षा एवं दवा नियंत्रण – 46 पद
पेयजल – 100 पद
समाज कल्याण – 103 पद
जनजाति कल्याण – 155 पद
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति – 182 पद

सरकार जिस हिसाब से दबाव बनाकर विभागों से प्रस्ताव तैयार करा रही है, उस हिसाब से उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग के पास अगले एक से डेढ़ माह में ज्यादातर प्रस्ताव आ जाएंगे। चूंकि एक भर्ती को पूरा करने में कम से कम एक से डेढ़ साल का समय लगता है, लिहाजा उम्मीद यह जताई जा रही है कि ज्यादातर पदों के लिए भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *