देहरादून : बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अक्सर अपनी नई एल्बम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इन दिनों वो अखबार में इसलिए छाए हैं क्योंकि उनसे उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने अपनी पेंमेंट वापस मांगी है। जी हां बता दें कि मामला टिहरी झील महोत्सव से जुड़ा है। दरअसल फरवरी 16 औऱ 17 तारीख को होने वाले टिहरी झील महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग ने जुबिन से आग्रह किया था कि वो कार्यक्रम में प्रस्तुति दें। इसके लिए जुबिन ने हामी भारी और कॉन्ट्रेक्ट साइन किया। करार 22 लाख रुपये में तय हुई जिसकी आधी पेमेंट विभाग ने जुबिन नौटियाल को भुगतान कर दी लेकिन तभी 7 फरवरी को चमोली के रैणी में आपदा आ गई और जुबिन ने प्रस्तुति देने से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
वहीं बता दें कि अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विभाग जुबिन पर पैसे वापस करने का आग्रह कर रहा है। इस पर जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि मार्च में पर्यटन विभाग ने जुबिन से भुगतान की गई 11 लाख की रकम वापस मांगी। लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। अब विभाग की ओर से फिर से यह रकम वापस मांगी गई है। वहीं दूसरी ओऱ जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्तुति न देने के कारण भुगतान की गई धनराशि वापस लेने के संबंध में जुबिन को पत्र भेजा गया है।
हालांकि इस पर बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल का कहना है कि धनराशि वापस मांगे जाने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। मैं लगातार पर्यटन विभाग के संपर्क में हूं। ऐसी कोई सूचना होगी तो बात कर लेंगे।










