देहरादून- आज शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास कोतवाली विकासनगर अंतर्गत दुमेत गांव में कुछ लोगों द्वारा आपसी विवाद में गोली चली। हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए युवकों ने फायरिंग की जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक को घायल करने के बाद से फरार हो गये।
इसके बाद से देहरादून एसएसपी अजय सिंह व उनकी टीम द्वारा किसी भी सूरत में आरोपियों को जनपद से बाहर न जाने देने को अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए स्वयं से पूरे आपरेशन को लीड किया जा रहा था। अभियुक्तो द्वारा घटनास्थल पर अपनी कार छोड़ने के बाद किसी व्यक्ति से स्कूटी लूटी गई थी जिसे भी पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान बरामद कर लिया था।
जिस दौरान पलिस टीम को अभियुक्तो के रायपुर थाना क्षेत्र मव होने की लोकेशन प्राप्त हुई थी। जिसपर थाना रायपुर व विकासनगर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो अभियुक्तो को रायपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया,जिस कार्यवाही में स्वयं पुलिस कप्तान अजय सिंह भी शामिल थे।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है,उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है।
बता दे कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए तीन युवकों ने गोलीबारी की थी जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल है जिसका इलाज चल रहा है। तभी से लगातार पुलिस जाल बिछा रही थी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह चेकिंग कर रही थी।