देहरादून दिल्ली से लौटने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने विधानसभा में बड़े पैमाने पर नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी देने के मामले में बड़ा बयान देते हुए उन सभी नेताओं को बड़ा झटका दिया है जिन्होंने अपने रिश्तेदारों की नौकरी विधानसभा में लगवाई थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैकडोर से भर्ती हुए नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया। विधानसभा में नेताओं के रिश्तेदार भर्ती कराने के मामले में जांच कर रही एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को दी है।
दिल्ली से तमाम दिग्गज नेताओं से मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा में बैकडोर से लोगों की हुई नियुक्तियां निरस्त करने के निर्देश विधानसभा अध्यक्ष रितु पांडे को दिए हैं जिससे उत्तराखंड की सियासत में हलचल मच गई है। जिन दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारो की विधानसभा में नौकरी लगी थी। उन नेताओं समेत उनके रिश्तेदारों की नींद उड़ गई है। अभी आराम से नौकरी कर रहे लोगों की नौकरी जाएगी। इन सभी रिश्तेदारों को विधानसभा की नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा और तब जाकर युवाओं का गुस्सा ठंडा होगा।
आपको बता दें कि विधानसभा में ना सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों की भी नौकरी लगी थी। उनके नामों की लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसके बाद युवाओं का गुस्सा भड़का था और युवाओं ने इन सभी नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की थी और वरना आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।