देहरादून- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा एक और जहां हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है और घर-घर जाकर अपनी उपलब्ध बता रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि ना तो वहां अभी प्रत्याशियों का चुनाव हुआ है और ना ही कोई तैयारी जमीनी स्तर पर दिख रही है। और तो और कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान दिखने शुरू हो गया है।
पिथौरागढ़ से मयूख महर विधायक कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायकों के पिथोरागढ दौरे को लेकर उनको घेरा है। मयुख महर ने कहा कि डेढ़ साल बाद प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा को यहां की याद आई।
दरअसल बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा पिथौरागढ़ द्वारा गए थे जिसको लेकर कांग्रेस विधायक मयूख महर ने उन्हें घेरा है।
वहीं दूसरी और इस मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के पास ना नेता है, ना नीति है और ना कोई वीजनहै। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने दो दो बार कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया। विपिन कैंथोला ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी देखने की मिल रही है कांग्रेस को फिर हार मिलेगी और एक बार फिर से बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी।