देहरादून : आगामी लोकसभा को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता के दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
देहरादून पुलिस द्वारा अर्द्वसैनिक बलों के साथ मिलकर मादक/नशीले पदार्थो/ अवैध धन की रोकथाम के लिए एएनटीएफ देहरादून और स्नाईफर डॉग के साथ लगातार जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सघन चैकिंग की जा रही है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम के लिए प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे हैं। हर थखना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सभी अन्तर्राज्जीय/अन्र्तजनपदीय/आन्तरिक बैरियरो पर लगातार 24 घंटे प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है।
इस दौरान आज आशारोड़ी क्षेत्र में ANTF देहरादून द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर स्नाइपर डॉग की सहायता से अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग सुनिश्चित की गई। चैकिंग के दौरान देहरादून की तरफ को आने वाले प्रत्येक वाहन रोडवेज बस, टैक्सी, प्राइवेट वाहन इत्यादि की चेकिंग की गई।