देहरादून : देहरादून एसएसपी ने चार्ज संभालने के लगभग 4 महीने बाद कानून व्यवस्था को बेहतर करने और साथ ही जनहित में कई थानाध्यक्ष और लगभग सभी चौकी इंचार्ज बदले हैं।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आज ताबड़तोड़ तबादले किए। एसएसपी ने जिले भर के थानाध्यक्ष, निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के बाद एक बार फिर से जिले भर के चौकी इंचार्जों को इधर से उधर किया है जिसमें आशा रोड़ी, विद्योली, मालदेवता ,मयूर विहार, आरा घर धारा चौकी, लक्खी बाग, हाथी बड़कला समेत कई चौकिया है जिनमें इचांर्जों को इधर से उधर किया गया है।














