जेल में बंद चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार : खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग करनगि के मामले में जेल में बंद पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें रोशनाबाद जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार से उन्हें लूज मोशन की परेशानी है साथ ही शौच में खून आने की शिकायत भी थी जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि देर रात उन्हें हायर सेंटर भेजा जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार जेल में उपचार के बावजूद उन्हें आराम नहीं मिला। शनिवार को शौच में खून आने की शिकायत पर उन्हें जेल के अस्पताल से जिला अस्पताल हरिद्वार रेफर कर दिया गया। वहीं, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चैंपियन को हृदय रोग की समस्या बताई है। देर रात तक जिला अस्पताल में उनकी विभिन्न जांच कराई गई। चैंपियन को जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। किसी को अंदर जाने की परमिशन नही है।

जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के अनुसार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को शुक्रवार को लूज मोशन होने पर जेल के अस्पताल से ही दवाई दी गई थी, लेकिन शनिवार को उन्होंने शौच में खून आने की शिकायत बताई। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *