Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां SDM हुए लापता, फोन आ रहा बंद, PRD जवान ने दर्ज कराई गुमशुदगी

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां SDM हुए लापता, फोन आ रहा बंद, PRD जवान ने दर्ज कराई गुमशुदगी

Uttarakhand news

चंपावत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि चंपावत एसडीएम अनिल चन्याल लापता हो गए हैं। वो ना तो सरकारी आवास में हैं और ना ड्यूटी पर पहुंचे। जानकारी मिली है कि उनका सरकारी मोबाइल वो आवास में छोड़ गए और साथ ही उनका निजी नबर बंद आ रहा है।

जैसे ही मामले की जानकारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मिली उन्होंने इसे गंभीरता से देखते हुए चंपावत डीएम से बात की। साथ ही इस मामले में पीआरडी जवान ने एसडीएम की गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इस खबर से जिला प्रशासन समेत पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है दोनों ही विभाग एसडीएम की तलाश में जुटा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह उनके स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम को लेने पहुंचे तो एसडीएम नहीं मिले। बीते दो दिनों लगातार अवकाश थे। कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने व सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिए हैं।

चंपावत सदर एसडीएम अनिल चनियाल की चंपावत कोतवाली में पीआरडी जवान ने गुमशुदगी दर्ज हुई है।

जानकारी मिली है कि सोमवार की सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं। एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी उनकी जानकारी नहीं है। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। उनका सरकारी फोन भी सुबह से बंद आ रहा है। यहां कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी वो नहींपहुंचे। इनका खुद का नंबर भी बंद आ रहा है वहीं अब दीपक रावत के निर्देश के बाद जिला और पुलिस प्रशासन उनकी खोज में जुटा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *