उत्तराखंड पुलिस विभाग से दुखद खबर है। बता दें कि चंपावत पुलिस के एक जवान ने ड्यूटी के लिए अपनी शहादत दी है।देवीधुरा बग्वाल मेले के दिन ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल गोकुल टम्टा खतरे की संभावना को देखते हुए छत में खड़े लोगों को हटाने के लिए छत में जा रहे थे तभी जिस सरिया को पकड़कर कर वह छत में जा रहे थे। अचानक सरिया के मुड़ने से वह छत से नीचे सर के बल जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया ।जहा उनका निधन हो गया है।
कांस्टेबल गोकुल के निधन से चंपावत पुलिस परिवार में शोक की लहर छा गई है। गोकुल के निधन पर एसपी चंपावत अजय गणपति ,सीओ शिवराज सिंह राणा ,सीओ बंदना वर्मा सहित समस्त पुलिस परिवार पुलिस परिवार ने दुख जताया है।