चंपावत : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पारित दिशा निर्देशों के बाद आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को देखते हुए चंपावत में भी दारोगाओं के तबादले किए गए हैं। बता दें कि चंपावत में कुल मिलाकर 15 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया हैष बीते दिन नैनीताल, देहरादून और अन्य जिलों में उप निरीक्षकों के तबादले किए गए थे।
।1- उ0नि0 हरीश प्रसाद थानाध्यक्ष पाटी से थाना टनकपुर ।
2- उ0नि0 सुधाकर जोशी थानाध्यक्ष रीठा से थानाध्यक्ष पाटी ।3- उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी थाना रीठा से थानाध्यक्ष रीठा ।
4- उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी बाजार से थाना बनबसा ।
5- म0उ0नि0 राधिका भण्डारी थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी बाजार चम्पावत ।
6- म0उ0नि0 हिमानी गहतोड़ी कोतवाली चम्पावत से प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा
– म0उ0नि0 बबीता कोतवाली चम्पावत से थाना टनकपुर
8- म0उ0नि0 पिंकी धामी थाना लोहाघाट से थाना टनकपुर
9- उ0नि0 कुंदन सिंह बोरा प्रभारी चौकी बूम से थाना लोहाघाट
10- उ0नि0 दीवान सिंह जलाल थाना पंचेश्वर से चौकी प्रभारी बूम11- उ0नि0 सोनू सिंह थाना लोहाघाट से प्रभारी ए0डी0टी0एफ0
12- उ0नि0 गोविन्द सिंह एस0ओ0जी0/ए0डी0टी0एफ0 टनकपुर से थाना लोहाघाट
13– म0उ0नि0 गीता गोला थाना टनकपुर से कोतवाली चम्पावत
14- म0उ0नि0 अन्जू यादव प्रभारी म0हे0ला0 चम्पावत से थाना लोहाघाट
15- म0उ0नि0मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी चुनाव सैल चम्पावत से प्रभारी चुनाव सैल के साथ ही प्रभारी म0हे0लाईन चम्पावत का अतिरिक्त दायित्व दिया जाता