चम्पावत :चम्पावत जिले के पहाड़ों में शनिवार की रात से लगातार हो रही बारिश से टनकपुर क्षेत्र में बहने वाले बरसाती नाले उफान पर है, बरसाती पानी लोगो के घरों में घुस गया। वहीं मां पूर्णागिरि धाम के भैरोमन्दिर के नजदीक एक दुकान गहरी खाई में समा गई l
मां पूर्णागिरि मंदिर जाने वाले रास्ते भारी बारिश के कारण जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गए है, वही मूसलाधार बारिश ने पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में भी भारी तबाही मचाई हैं। रविवार को तेज बारिश में भैरोमन्दिर के नजदीक राजू भट्ट की दुकान देखते ही देखते जमीदोज हो गयी। वहीं इस संबंध में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि दो दिनों से हो रही बारिश के चलते पूर्णागिरि क्षेत्र में दो दुकाने गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।रविवार को पूर्णागिरि मार्ग बंद होने के कारण आज राजस्व टीम को हालातों का जायजा लेने के लिए भेजा गया है ताकि जिनका नुकसान हुआ है उनको राहत दी जा सके.