आज रात को, कोतवाली सोनप्रयाग से सूचना मिली कि त्रियुगीनारायण से पंवाली कांठा ट्रेक पर चार ट्रैकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए हैं। इन ट्रैकरों ने मदद की गुहार लगाई थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम को तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।
एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सोनप्रयाग से रात्रि में ही रवाना हो गई। त्रियुगीनारायण पहुंचने के बाद, टीम ने चारों ट्रैकरों से संपर्क स्थापित किया। टीम ने ट्रैकरों को नीचे की ओर आने और मार्ग में लगे साइन बोर्ड के सहारे ट्रेकिंग करने का निर्देश दिया। खुद एसडीआरएफ टीम ने ऊपर की ओर ट्रेकिंग शुरू की।
घने अंधेरे एवं दुर्गम पहाड़ी मार्ग पर लगभग 4 किलोमीटर पैदल ट्रेक करने के बाद, रात्रि करीब 12 बजे एसडीआरएफ टीम ने चार ट्रैकरों को सुरक्षित खोज निकाला। इसके बाद, सभी को सकुशल त्रियुगीनारायण तक पहुंचाया गया। चार ट्रैकर – रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान, गजेंद्र राणा – ने आधी रात्रि में किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु एसडीआरएफ की टीम की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी चार लोगों की जान बचाई।