अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए उत्तराखण्ड पुलिस के जाबांज दारोगा प्रदीप रावत, मंत्री-विधायक समेत डीएम-एसपी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

“हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका,
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को हमारा नमन”

अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रदीप रावत

बड़े दु:ख के साथ सूचित किया जा रहा है कि उत्तराखण्ड़ पुलिस के उपनिरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी का आज चमोली में हुई दुखद: घटना में असामयिक निधन हो गया। उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य की बलि-वेदी पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

मूल रुप से रूद्रप्रयाग जनपद निवासी उपनिरीक्षक प्रदीप रावत वर्ष 2002 बैच में आरक्षी व 2011 बैच में उपनिरीक्षक के पद पर जनपद पौड़ी, देहरादून व चमोली में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी गई। उ0नि0 प्रदीप रावत बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर जीवात्मा को चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

चमोली पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

इस दौरान डा0 धन सिंह रावत प्रभारी मंत्री चमोली, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भण्डारी, जिलाधिकारी चमोली  हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *