देहरादून : जोशीमठ में भू धंधा से हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपने घरों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लोगों का कहना है कि वो अपने ही घर में मरेंगे कहीं नहीं जाएंगे.
वहीं जोशीमठ भू धंसाव पर सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में दरार वाले मकानों को ध्वस्त करने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सीएम धामी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश
प्रभावित क्षेत्र में दरार वाले मकानों को तब तक ध्वस्त न कराया जाए, जब तक अपरिहार्य न हो
जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र की सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से ली जा रही रिपोर्ट–सीएम
सरकार का फैसला–जल्द ही सभी प्रभावित परिवारों और हितधारकों से सुझाव लेकर बाजार दर पर उनका मुआवजा देना किया जाएगा सुनिश्चित
सरकार का फैसला–पुनर्वास योजना बनेगी नजीर
सीएम धामी का आदेश– जिन परिवारों को अन्यत्र स्थानों पर शिफ्ट कराया जा रहा , उनको दी जाएं सभी बेहतर सुविधाएं
प्रभावितों के विस्थापन के लिए उनके सुझावों के आधार पर इतनी बेहतर व्यवस्था की जाए कि यह पूरे देश के लिए बने नजीर
सरकार का निर्णय–प्रभावितों के इस दुख-दर्द में सरकार हर संभव सुविधा कराएगी उपलब्ध