जोशीमठ :सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जोशीमठ दौरे पर रहे. सीएम धामी भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ मे पीड़ितों से मिले.भू धंसाव प्रभावित मनोहर बाग सहित विभिन्न वार्डों का जायजा भी सीएम धामी ने लिया. निरीक्षण के दौरान गांव के लोग सीएम से लिपटकर फूट-फूटकर रोए. सी एम धामी ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए.
इतना ही नही उच्च स्तरीय भू वैज्ञानिकों की टीम भी मौके पर मौजूद रही. उत्तराखंड शासन सहित जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.सीएम धामी ने प्रभावितों से मुलाकात की. और प्रभावितों की आप बीती भी सुनी.
आज भी नगर छेत्र के डांडो वार्ड के कई मकानों में दरारें आने की खबर है, अब नगर पालिका छेत्र जोशीमठ के पूरे 9 वार्ड भू धंसाव के आगोश में है,अबतक 603 मकानों में दरारें दर्ज हुई है और आधा दर्जन भवनों में आज मोटी दरारें पड़ी.
बता दे कि करीब 44 प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न रिलीफ सेंटरों में सुरक्षित भेजा गया है, ये संख्या अब और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।