त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच चमोली के थराली विकासखंड के देवलग्वाड़ गांव से बुरी खबर है। बता दें कि यहां पर एक प्रधान प्रत्याशी की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसका निधन हो गया. जिससे देवलग्वाड़ में फिलहाल ग्राम प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया. जिसके बाद ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं किया जाएगा. लेकिन अन्य पदों पर प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि बीते दिनों से प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह उम्र 38 अचानक तबीयत बिगड़ने से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया।जिससे देवलग्वाड़ में मातम छाया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बीते दिनों पहले राजेंद्र की तबीयत खराब हो ग ई. ग्रामीणों की मदद से राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली उपचार के लिए लाया गया. डॉक्टरों ने राजेंद्र की हालत को देखते हुए उसकी हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद श्रीनगर उसका उपचार चल रहा था. डॉक्टरों ने उसे दो दिन उपचार के बाद जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया. जौलीग्रांट में शनिवार को राजेंद्र सिंह ने उपचार के दौरान मौत हो गई। इस गांव में फिलहाल प्रधान पद पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है ऋ