देहरादून : रविवार को उत्तराखंड को 11वें सीएम के रुप में खटीमा से विधायक पुष्कर धामी मिले जिससे कई मंत्री-विधायकों की नींद उड़ गई। अगले दिन नाराजगी की खबर आने लगी हालांकि किसी भी मंत्री ने कैमरे के सामने इस बात को नकारा लेकर रौब रवैये से नाराजगी साफ चेहरे पर झलकी। रविवार को नए सीएम पुष्कर धामी समेत मंत्रियों ने शपथ ली। जिसके बाद एक के बाद एक कर कई मंत्रियों के दिल तो टूटे ही साथ ही कई विधायक के भी दिल टूटे जो मंत्री बनने का सपना संजोए थे। जी हां उनमे से एक नजर आए बद्रीनाथ से बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट।उनकी पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वो और उनके समर्थकों को लग रहा था कि वो मंत्री बनेंगे या उनको इतनी पक्की उम्मीद थी कि वो जरुर मंत्री बनेंगे लेकिन चंद घंटों में ये चकनाचूर हो गई औऱ अब उन्होंने एक पोस्ट लिखी है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं कि क्य मंत्री निराश हो गए हैं और अपने समर्थकों को मना रहे हैं या पार्टी को अपने सपने के बारे में हिंट दे रहे है।
महेंद्र भट्ट ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मित्रों मैं आपका आभारी हूँ,कि आप मुझे मंत्री पद पर देखना चाहते थे। आप मुझसे पूछ रहे हो कि आप मंत्री क्यों नही बने।मित्र मेरी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है।32 साल की उम्र में मुझे विधायक बनाया,मैं मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी जब रास्ट्रीय अध्यक्ष थे,उत्तराखंड युवा मोर्चा का पहला प्रदेश अध्यक्ष रहा। युवा मोर्चा में रास्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रहते हुए महाराष्ट्र एवम हिमाचल प्रदेश का प्रभारी रहा।उत्तराखंड की पहली निर्वाचित विधान सभा में पार्टी के टिकिट पर जीतकर 2002 मे सदन में पार्टी विधानमण्डल में मुख्य सचेतक रहा। उत्तराखंड में निशंक जी की सरकार में राज्यमंत्री रहा।संगठन में पौड़ी लोकसभा के सभी जिलों का संगठन प्रभारी रहा।टेहरी जिले का भी प्रभारी रहा,उत्तरकाशी लोकसभा चुनाव मे दो बार जिले का प्रभार रहा। जब भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री श्री जनरल खण्डूड़ी जी के समय प्रदेश की पांचों लोकसभा चुनाव में भाजपा हारी थी,उस समय मेरे कार्यक्षेत्र टेहरी की सभी विधानसभा में बीजेपी की जीत हुई थी। डॉ0 अनिल जैन जो उस समय हमारे राज्य के प्रभारी थे उन्होंने मेरा सम्मान किया था। भाजपा प्रदेश संघठन में तीन बार प्रदेश मंत्री रहा।देश मे जहाँ भी चुनाव में मुझे भेजा गया मैने पूरा समय देकर उन क्षेत्रों में कार्य किया और एक महत्वपूर्ण बात मैं देश की जिस भी विधानसभा में चुनाव प्रबंधन हेतु रहा उस विधनसभा को पार्टी ने जीती है।उत्तराखंड में भी कर्णप्रयाग विधानसभा का चुनाव जो बाद में हुवा था, इस चुनाव के प्रबंधन में भी जीत मिली।इस जीत के बाद में हुवा थराली उपचुनाव को भी मेरे द्वारा प्रबंधन किया गया। मैंने दोनों चुनावों में निष्ठा से काम किया और भाजपा विजयी हुई।
इन सब कार्यो के बाद मुझे संघठन ने काफी सम्मान मिला,मैं संगठन का ऋण कभी नही उतार सकता। हम सब को मिलकर पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य अपनी प्राथमिकता में रखना होगा। 2022 में पुनः भाजपा की सरकार ही, हम सब का लक्ष्य है।
जय श्रीराम।