/ देवाल,थराली
थराली के मोपाटा में इकोस्पोर्ट वाहन गहरी खाई में गिरा दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
विवाह समारोह से लौट रहा वाहन ढालदार सड़क पर अचानक अनियंत्रित होकर सौ फ़ीट से अधिक नीचे जा गिरा हैरानी की बात, हादसे के वक्त चालक वाहन में मौजूद नहीं था।
चौड़ गांव की दो महिलाओं बसंती देवी और मोहिनी देवी की मौके पर ही मौत।एक अन्य घायल भजन सिंह ने अस्पताल पहुँचने से पहले 108 एम्बुलेंस में दम तोड़ा।
दो और घायल देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर इलाके में कोहराम, गांव में मातम का माहौल।










