चमोली – तीन दिनों से चमोली जिले के जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के बीच विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार को राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने गोपेश्वर थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वे जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश कुमार के राजकीय आवास कुंड कालोनी में गए लेकिन वे 31 मार्च से आवास और कार्यालय से नदारद हैं। साथ ही जिला आबकारी कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी एक अप्रैल से कार्यालय से नदारद हैं। इस पर पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कराई
जिला आबकारी अधिकारी पर एक्शन
दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, चमोली को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड में सम्बद्ध किया जाता है।
2 सम्बद्ध अवधि में त्रिपाठी का वेतनादि कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड के अधिष्ठान मद से वहन किया जायेगा।
3-उक्त अवधि में जनपद चमोली में कार्यरत वरिष्ठतम आबकारी निरीक्षक अग्रिम आदेशों तक प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, चमोली का अतिरिक्त प्रभार के दायित्वो का निर्वहन करेंगे, जिस हेतु उन्हें अलग से कोई वेतन भत्ते देय नही होंगे।