चमोली : चमोली पुलिस बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मसीहा साबित हो रही है। चमोली पुलिस अतिथि देवो भवः के भाव श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी न केवल अपनी ड्यूटी कर रहे हैं बल्कि वर्दी का फर्ज निभा रहे हैं.
चमोली पुलिस के पुलिसकर्मी बद्रीनाथ दर्शन को आए हर जरुरतमंद दर्शनार्थियों की सेवा में लगे हुए हैं। इसी क्रम में कल 12 मई को से बद्रीनाथ दर्शन के लिए आए अत्यधिक बुजुर्ग और विकलांग व्य़क्ति जो कि एक पैर नहीं होने के कारण चलने में असमर्थ थे, उनको मन्दिर परिसर में ड्यूटी में नियुक्त हेड कांस्टेबल तरुण यादव द्वारा गोद में उठाकर मन्दिर में भगवान के दर्शन कराकर होटल तक पहुँचाने में उनके परिजन की मदद की। बुजुर्ग व्यक्ति एवं उनके परिजन द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।