चमोली DM और आबकारी अधिकारी के बीच विवाद में नया मोड़, आबकारी अधिकारी गुम, गुमशुदगी दर्ज

चमोली जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। गोपेश्वर थाने में चमोली के ज़िला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई है। गोपेश्वर नगर के पपडियाणा राजस्व क्षेत्र से पटवारी चंद्र सिंह बुटोला ने ज़िला आबकारी अधिकारी की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस से ढूंढखोज करने का आग्रह किया हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने डीईओ की खोजबीन शुरू कर दी हैं।

बता दें कि मंगलवार को डीएम चमोली ने आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण किया था जिसमें डीईओ समेत तीन कर्मचारी दफ्तर से गायब दिखे थे। जिसके बाद एक्शन लेते हुए डीएम ने तीनों की सर्विस ब्रेक करते हुए एक दिन केवेतन पर भी रोक लगा दी थी। इसके बाद आबकारी अधिकारी ने अपने उच्च विभागीय अधिकारियों को बायपास करते हुए डीएम की शिकायत सीधे सीएम धामी से कर डाली। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आबकारी अधिकारी ने डीएम पर दुर्व्यवहार और गाली गलौच का भी आरोप लगाया था।

लेकिन इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि आबकारी अधिकारी 31 मार्च से ही गुमशुदा हैं। राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के कम में दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) गोपेश्वर निवासी राजकीय आवास कुण्ड कॉलोनी गोपेश्वर उम्र करीब 55 वर्ष मो0नं0 9412117109 जो दिनांक 31.03.2025 को समय लगभग प्रातः 10-00 बजे से लगातार सम्पर्क से बाहर है। इनके सम्वन्ध में जांच पड़ताल करने पर पाया कि दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी अपने निवास स्थान कुण्ड एवं जिला आवकारी अधिकारी कार्यालय से भी नदारद है। दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी जी की काफी खोजबीन की गयी, किन्तु अभी तक इनके सम्बन्ध में कोई भी लाभप्रद जानकारी प्राप्त नही हो पायी है।अतएव महोदय से निवेदन है कि श्री दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) गोपेश्वर की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी ढूंढखोज करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *