पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। गुरु को छात्र का मार्गदर्शक कहा जाता है जो की बच्चे को भविष्य की राह दिखाता है। एक बच्चे के जीवन में माता पिता दादा दादी के साथ एक गुरु का अहम रोल होता है। लेकिन टीचर अपनी सीमा लांघ रहे हैं। शिक्षकों द्वारा लगातार छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले सामने आ रहे हैं।
ताजामा पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल राजकीय इंटर कॉलेज का है जहां एक छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते आरोप है कि शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी के अध्यापक त्रिलोक सिंह बेलवाल ने कक्षा 12 की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की जिसके बाद छात्रा ने आपबीती अपने परिजनों को बताई।इसके बाद तुरंत अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की. टीचर को स्कूल बुलाया गया और पूछताछ की गई।
आपको बता दें कि इस मामले में स्कूल की अन्य छात्राओं का कहना है कि शिक्षक को यहां से हटाया जाए। स्कूल प्रशासन ने जल्द एक्शन लेने की बात कही। जानकारी मिली है कि शिक्षक अल्मोड़ा का रहने वाला है और वो संविदा पर स्कूल में नियुक्त है।