उत्तराखंड में दुखद घटना : नदी में बहे दो सगे भाई, 1 का शव बरामद, मां पर टूटा दुखों का पहाड़

बागेश्‍वर जिले के कपकोट में सरयू नदी में दो सगे भाई बह गए। इस घटना से पुलिस प्रशासन और पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि दोनों भाइयों मं से एक का शव बरामद किया जा चुका है जबकि दूसरा लापता है। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक शव बरामद कर लिया है, दूसरे की तलाश जारी है। वहीं हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। गांव में शोक की लहर है।

आपको बता दें कि रविवार को भयूं गांव निवासी प्रकाश राम के बेटे मोहित (10) और सुमित (6) करीब 11 बजे सरयू नदी किनारे जा रहे थे। भालू गाड़ गधेरा पार करते समय उनके पैर फिसल गया और दोनों उफान में बह गए। कुछ दूरी पर ही यह गधेरा सरयू नदी में मिल जाता है। शनिवार की रात भारी बारिश होने के कारण भी गधेरे उफान पर था। आसपास के लोगों की सूचना पर रेगुलर व राजस्व पुलिस, फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू चलाया। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान अपराह्न करीब एक बजे मोहित का शव सरयू नदी किनारे बरामद कर लिया गया। जबकि छोटे भाई सुमित का शाम तक पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

एक ही परिवार के दो बच्चे नदी में बह गए। घटना के बाद पिता प्रकाश राम और माता आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनेां को ढाढस बंधाने के लिए लोग घर पहुंचने लगे। एक मां ने अपने बेटे को खो दिया और एक लापता है तो एक मां के मन में क्या बीत रही होगी वो मां ही जान सकती है।

आपको बता दें कि सरयू नदी में बहे सगे दो भाइयों की मां आशा देवी घर पर नहीं थी। वह घास लेने के लिए जंगल गई थी। जबकि उनकी बीमार दादी को लेकर दादा और पिता बागेश्वर गए थे। दादा गंगा राम मूल रूप से किलपारा गांव के निवासी हैं। दादा-दादी की आंखें भी नातियों के आने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन मोहित का शव मिलने के बाद उनका भी धैर्य टूट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *