अगर आपका भी है पोस्ट ऑफिस में खाता तो सावधान, कहीं आपका खाता भी तो नहीं खाली, 1500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब, करोड़ों का घोटाला

सोचिए अगर आपने जी तोड़ मेहनत करके पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाया और उसमें अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी जमा की लेकिन एक दिन आपको पता लगता है कि आपका खाता खाली है और तो और पासबुक भी नकली है तो आप पर क्या बीतेगी जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है 1500 लोगों के साथ बागेश्वर में.

मामला बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर का है जहाँ लगभग 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लगभग 1500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है. यह मामला तब सामने आया जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक कराई तो खाते में जीरो बैलेंस था और पोस्ट मास्टर फरार था।

मिली जानकारी के अनुसार खाताधारकों ने कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर अपनी जमाराशि के बारे में जानकारी ली. बागेश्वर के सिमगढ़ी, मझेड़ा और आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी पासबुक लेकर पहुंचे थे.पोस्ट ऑफिस में जब लोगों ने अपनी पासबुक देखी तो उसमें तो लाखों रुपये की जमा राशि थी, लेकिन जब ऑनलाइन चेक किया तो खातों में मामूली राशि ही दिखाई दी या जोरो बैलेंस दिखाई दिया.

70 साल की शारदा देवी ने चार साल में ₹2 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन अब उनके खाते में मात्र दो हजार रुपये ही बचे हैं. खाताधारक राकेश राठौर ने 12 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट की थी, उनके खाते में शून्य राशि दिखाई दे रही है. मामला सामने आते ही गांव वाले आक्रोश में आ गये। सूचनापुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. खाताधारकों का आरोप है कि उन्हें धोखे में रखा गया और उनकी मेहनत की कमाई को हड़प लिया गया. इस मामले को लेकर स्टेशन ऑफिसर खुशवंत सिंह ने कहा कि स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है. हम सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं. पूरे मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में हुई इस धोखाधड़ी को लेकर लोग परेशान हैं. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमास्टर का पता लगाया जा रहा है. खाताधारकों ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले और उनके पैसे वापस लौटाए जाएं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *