उत्तराखंड में लगातार गुलदार के आतंक के मामले सामने आ रहे हैं। गुलदार अभी तक कई मासूम बच्चों और लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं।वन विभाग के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है।
पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। गुरुवार को नानकमत्ता के बिचवा भूड़ में घर के आंगन में खेल रहे 11 साल के बालक को पिता की आंखों के सामने गुलदार गन्ने के खेत में खींच ले गया।गंभीर स्थिति में अस्पताल लाने तक बालक की मौत हो गई।लोगों में आक्रोश है।
वहीं, दूसरी घटना बागेश्वर जिले के अंतर्गत औलानी गांव में हुई। यहां दादी के साथ बैठी दो साल की बच्ची को गुलदार घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। बाद में उसका शव बरामद हुआ। नानकमत्ता में बिचवा भूड़ गांव रनसाली रेंज के जंगल से लगा है।