Home / उत्तराखंड / बागेश्वर / कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जंगली “च्यु”, यहां मशरूम खाने से बुजुर्ग की मौत

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जंगली “च्यु”, यहां मशरूम खाने से बुजुर्ग की मौत

Uttarakhand news
कई बार जंगली मशरूम खाकर काफी लोगों की तबीयत खराब हुई है। ऐसी खबरों पर लोग अमल नहीं करते हैं और अपनी जिंदगी खतरे में डालने का काम करते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार जंगली मशरूम खाली से कई लोगों की मौत हुई है लेकिन लोग फिर भी इससे सबक नहीं ले रहे हैं।

ताजा मामला बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव का है यहां बीते रात बुजुर्ग की मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि वो काफी टाइम से “च्यु”की सब्जी तो खाते थे, पर इस बार उन्होंने जहरीला “च्यु”खा ली और उनकी मौत हो गई।

इन दिनों गांव से तीन किलोमीटर दूर सुजान सिंह बकरियों को चराने के लिए धनखरक चले जाते थे, बरसात के दिनों में यहां अकेले रहते थे, अकेले होने के कारण इनको कोई अस्पताल भी नहीं ले जा सका अगर कोई अस्पताल ले जाता, तो उपचार से हो सकता है बच जाते। तबीयत बिगड़ते ही उनको अस्पताल ले जाते तो शायद सुजान सिंह परिहार आप और हमारे बीच होते। 31 जुलाई की सूबह जब वो काफी देर तक उठे नहीं तब अन्य लोग गए तब तक सुजान सिंह हम सबको अलविदा कह चुके थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *