Home / उत्तराखंड / बागेश्वर / स्वास्थ्य सिस्टम के आगे हारा फौजी पिता, डेढ़ साल के बच्चे ने तोड़ा दम, डॉक्टरों ने किया रेफर पर रेफर, CM धामी सख्त दिए जांच के आदेश

स्वास्थ्य सिस्टम के आगे हारा फौजी पिता, डेढ़ साल के बच्चे ने तोड़ा दम, डॉक्टरों ने किया रेफर पर रेफर, CM धामी सख्त दिए जांच के आदेश

एक फौजी पिता आज स्वास्थ्य सिस्टम से हार गया उसने आज अपनी डेढ़ साल के बच्चे को खो दिया। चमोली जिले के चिडंगा गांव के निवासी और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिक दिनेश चंद्र के डेढ़ साल के बेटे शुभांशु जोशी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। मां और पत्नी उसे लेकर ग्वालदम अस्पताल पहुंचीं लेकिन वहां इलाज नहीं मिल सका. जम्मू कश्मीर में तैनात पिता का आरोप है कि डॉक्टर ने उसके साथ आप बदलता की ना ही एंबुलेंस टाइम पर पहुंची और ना ही डॉक्टरों ने इलाज किया उसके बच्चे को पांच असल में रेफर किया गया 5 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया.फौजी पिता ने सरकार से गुहार लगाई है कि स्वास्थ्य सिस्टम को सुधारा जाए और बच्चे की मां ने रोते हुए को हर लगे की ऐसा किसी मां के साथ ना हो.

वही इस मामले का सीएम धामी ने संज्ञान लिया.डेढ़ साल के बच्चे की मौत के मामले में सीएम पुष्कर धामी सख्त हैं। सीएम ने कुमाऊँ कमिश्नर को मामले की जांच करने के आदेश दिए।

सीएम ने कहा कि बागेश्वर में एक मासूम बच्चे की चिकित्सा सुविधा के अभाव में मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है।समाचार पत्रों में ख़बरें आई हैं,उनसे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कतिपय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।इस अत्यंत संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *