देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शनिवार 7 अक्टुबर को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है।
7 अक्टूबर की सुबह सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नरेंद्र नगर में बैठक लेंगे। वहीं उसके बाद 2:00 बजे की जगह अब 4:00 बजे अमित शाह देहरादून के एफआईआर पहुंचेंगे और बैठक में हिस्सा लेने के बाद वहां से सीधा 8:00 बजे लगभग भाजपा कार्यालय में पहुंचेंगे और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अमित शाह इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, सभी मोर्चों के अध्यक्षों प्रदेश की सोशल मीडिया एवं आईटी के प्रदेश पधाधिकारियों एवं और मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
दरअसल अमित शाह के कार्यक्रमों को लेकर संक्षय बना हुआ था।पहले संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने यह जानकारी दी थी कि अमित शाह नरेंद्र नगर में बैठक और एफआईआर में बैठक के बाद भाजपा कार्यालय नहीं आएंगे बल्कि सीधा दिल्ली वापस लौटेंगे लेकिन अब भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की ओर से यह जानकारी दी गई है कि एक बार फिर से कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब अमित शाह मुख्यालय पहुंचेंगे और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि आगे का कार्यक्रम क्या होता है इसकी अपडेट हम आपको समय-समय पर देते रहेंगे।
वहीं इससे पहले देहरादून पुलिस में ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर रिहर्सल भी की ताकि उनकी सुरक्षा में कोई भी त्रुटि न हो।