अल्मोड़ा समेत देहरादून पुलिस विभाग के लिए बड़ी खबर है बता देंगे पुलिस विभाग ने अपना एक और जवान खो दिया
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पुलिस लाइन में नियुक्त कांस्टेबल शुभम रावत जो मूल रूप से ग्राम-गोरण जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल देहरादून के निवासी थे,इनका 27 जुलाई को कावड़ मेला ड्यूटी से लौटते समय धामपुर के पास दुखद सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया हैं,जिससे पूरे अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड पुलिस परिवार में शोक की लहर है।
जानकारी मिली है कि शुभम पुलिस विभाग में वर्ष 2017 में आरक्षी के पद में भर्ती हुए थे। शुभम के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा सहित अल्मोड़ा पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता है।