रोजगार की तलाश में अब उत्तराखंड के युवा बाहरी राज्यों और विदेशों का रूख कर रहे हैं। उत्तराखंड के कई युवक और युवतियां विदेशों में होटलों में नौकरी कर रहे हैं और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। लेकिन विदेशों से उत्तराखंड के लिए दुखद खबरें भी सामने आई हैं। कई लोगों की विदेशों में मौत भी हूई है। इस वक्त की बुरी खबर दिल्ली से है जहां उत्तराखंड के 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के मुकुल अधिकारी की चाकू से गोदकर दर्दनाक हत्या कर दी गई है। दिल्ली में उत्तराखंड के रहने वाले 20 वर्षीय युवक मुकुल की इरशाद ने चाकू मार कर हत्या कर दी। निगम पार्षद माया सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी पहले भी एक व्यक्ति को चाकू मारने के जुर्म में सजा काट रहा था, जो कि कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।
जानकारी मिली है कि आरोपी इरशाद लगातार मुकुल पर हमला करता रहता था। खबर यह भी है कि आरोपी की मुकुल सके साथ कई बार हाथापाई भी हुई है। मुकुल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर का रहने वाला था, बताया जा रहा है की मुकुल अधिकारी दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर आरोपी ने मुकुल की हत्या क्यों की।