देवभूमि की बेटी गरिमा जोशी ने एक बार फिर से उत्तराखंड का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। बता दें कि द्वाराहाट की गरिमा जोशी ने इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में शानदार प्रदर्शन से पहाड़ का मान बढा़या है।
गरीमा ने इस प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया। भाला फेंक में गरिमा ने रजत और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। इटली में पदक जीतने के बाद गरिमा ने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। गरिमा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
आपको बता दें कि मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के छतगुल्ला गांव की रहने वाली धाविका गरिमा जोशी बीते साल बेंग्लुरू में अभ्यास के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण गरिमा व्हील चीयर पर आ गईं थी लेकिन गरिमा ने हार नहीं मानी और अपने सपनों को उड़ान दी. उनका स्पाइनल इंजरी सेंटर का इलाज दिल्ली में चला। सरकार ने भी मदद की. गरिमा की मां भी कैंसर से जूझ रही थीं. जिनका लंबे समय से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी भी मौत हो चुकी है.