Home / उत्तराखंड / अल्मोड़ / चुनाव के लिए जा रही महिला मतदान अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाले की हुई पहचान, निकला फौजी

चुनाव के लिए जा रही महिला मतदान अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाले की हुई पहचान, निकला फौजी

देश की रक्षा कर रहे सैनिकों का हम बहुत इज्जत और सम्मान करते हैं लेकिन कुछ सैनिक वर्दी पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं। जी हां अल्मोड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौट रही महिला मतदान अधिकारी के साथ बीते दिनों छेड़छाड़ का मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। महिला के साथ बदतमीजी करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है।

जी हां‌ आरोपी कोई और नहीं बल्कि फौजी है जो इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है। पुलिस ने आरोपी की कार सीज करते हुए उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी कर दिया है जिसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के दुभणा गांव के निवासी कमल सिंह रावत वर्तमान में दिल्ली के शंकर विहार में सैन्यकर्मी के पद पर तैनात हैं जो इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। दरअसल बीते 24 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे जब महिला अधिकारी पंचायत चुनाव की ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी तो इसी दौरान आरोपी कमल सिंह रावत ने उन्हें अपनी सफेद रंग की कार संख्या (Uk05C 8165 ) मे ताड़ीखेड़ तक लिफ्ट दी थी जिसके चलते कुछ दूरी पर पहुंचते ही आरोपी कार चालक ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू की जिसका विरोध करने पर कमल सिंह ने महिला के साथ मारपीट की इतना ही नही बल्कि स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि महिला अधिकारी को चलती कार से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।

पीड़िता महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर आरोपी कमल सिंह रावत के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है वहीं आरोपी की कार को भी सीज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले से संबंधित आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *