देहरादून बिग ब्रेकिंग : नेपाल से पहाड़ में बेचने लाया 17 लाख की 3 किलो 560 ग्राम चरस, त्यूणी पुलिस ने धरदबोचा

देहरादून की थाना त्यूनी का नशे पर करारा प्रहार किया। पुलिस ने 3 किलो 560 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नेपाली मूल का आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने  के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डीआईजी और देहरादून एसएसपी को  सख्त निर्देश दिए थे. देहरादून एसएसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे जिसमें त्यूणी पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है.चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

थाना त्यूनी पुलिस ने 17 मार्च को पोंटा साहिब हाटकोटी रोड पर मझोग पेट्रोल पम्प से करीब 01 किमी आगे अचानक चेकिंग के दौरान 01 नेपाली मूल के अभियुक्त लच्छुमन घर्ती मगर के कब्जे से 03 किलो 560 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त

1- लच्छुमन घर्ती मगर पुत्र हस्तलाल घर्ती मगर उम्र – 44 वर्ष निवासी वार्ड नं कलम धारी घोराही उप महानगर पालिका जिला डांग प्रान्त लुम्बिनी नेपाल।

बरामदगी

(1) 03 किलो 560 ग्राम अवैध चरस।

आपराधिक इतिहास

आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस नेपाल से लाया था जिसे उंचे दामों में बेचने की फिराक में था कि अचानक पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस टीम

1-उ०नि० नरेन्द्र सिंह बिष्ट

2-कांस्टेबल प्रदीप चौहान

3-कांस्टेबल मनजीत

4-हो०गा० महिपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *