जानकारी के अनुसार आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेंद्र खुगशाल का कुछ महीने पहले ही पर्वतीय जिले में ट्रांसफर हो गया. लेकिन ट्रांसफर की जद में आए कुछ अन्य दारोगाओं ने जुगाड़ लगाकर ट्रांसफर रुकवा दिए थे. जिस कारण देवेंद्र खुगशाल का भी ट्रांसफर रुक गया गया था. देवेंद्र खुगशाल आईएसबीटी चौकी इंचार्ज से पहले नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की बाईपास चौकी ओर लालतप्पड़ चौकी में तैनात रह चुका है. करीब डेढ़ साल पहले ही देवेंद्र खुगशाल को आईएसबीटी चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई