Home / हरिद्वार / उत्तराखंड : DM का बड़ा एक्शन, मुख्य शिक्षा अधिकारी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को किया सस्पेंड

उत्तराखंड : DM का बड़ा एक्शन, मुख्य शिक्षा अधिकारी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को किया सस्पेंड

हरिद्वार : हरिद्वार डीएम की कार्रवाई से जिला प्रशासन समेत शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बता दें कि आचार संहिता के बाद भी छुट्टी के दिन रविवार को दफ्तर खोल कर बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ एक्शन लेते हुए डीएम ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

इस मामले पर जिलाअधिकारी विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद भी समायोजन और नियुक्ति कार्य करना बहुत ही गंभीर विषय है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा सचिव और निदेशक को सस्पेंड करने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *