हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां धीरवाली में छह माह की जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
मासूम स्नेहा और ईशानी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई थी। बच्चियों के पिता ने हत्याकांड की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को अज्ञात के खिलाफ ताहिर दी थी जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम किया उसमें बड़ा खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब बच्चियों की मां कुछ देर के लिए घर से बाहर गई थी।जब वह लौटी, तो कमरे में दोनों मासूम बेसुध पड़ी थीं। माता-पिता आनन-फानन में बच्चियों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पिता ने हत्या की आशंका जताई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, गला दबाकर की गई हत्या
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृत बच्चियों की मां को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हो चुकी है कि स्नेहा और ईशानी की मौत गला घोंटने से हुई है, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
वारदात हर किसी को झकझोर देने वाली है, और पूरे क्षेत्र में इस निर्मम हत्या की चर्चा जोरों पर है।