हरिद्वार तहसील पर विजिलेंस की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बता दें कि तहसील कर्मचारियों से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है। रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद ये छापेमारी की कार्रवाई की गई। बंद कमरे में विजिलेंस की टीम कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि हरिद्वार में घूसखोरी का आलम नहीं थम रहा है। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने तीन रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तीनो तहसील में ही तैनात बताये जा रहे हैं । इससे तहसील कर्मियों मे हड़कंप मच गया है साथ ही आला अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। छोटे-छोटे काम कराने की भी रिश्वत लेते हैं कुछ कर्मचारी।